logo

एस डी एम रूदौली ने अवैध रूप हुए प्लाटिंग पर चलवाया बुलडोजर,भू माफियाओं में अफरातफरी

चकमार्ग पर था अवैध प्लाटिंग चला बाबा का बुल्डोजर

रुदौली।
तहसील क्षेत्र के कस्बा रुदौली में बहुचर्चित कृष्णा नगर वार्ड (गोगावा) स्थित चकमार्ग पर तत्कालीन हल्का लेखपाल की मिली भगत से भू माफियाओं द्वारा चकमार्ग पर अवैध कब्जा करके प्लॉट में जोड़ दिया था।गांव निवासी विक्रम पाल सिंह यादव के द्वारा उक्त चकमार्ग से अवैध कब्जा हटवाने की दर्जनों शिकायत की।जिस पर तत्कालीन लेखपाल सीमा पांडे द्वारा बार बार गलत रिपोर्ट लगाने की गत दिनों हुई शिकायत को समाचार पत्र में प्रमुखता से प्रकाशित किया।खबर प्रकाशित होने के बाद एसडीएम अंशिका दीक्षित ने हल्का लेखपाल सीमा पांडे को गांव से हटाकर कार्यालय अटैच करते हुए जांच नायब तहसीलदार अनूप श्रीवास्तव को सौंपी। जांच के दौरान मामला सही पाया गया।
शनिवार को भूमियाओ में उस समय हड़कंप मच गया जब तहसील प्रशासन अपनी जेसीबी मशीन लेकर चक मार्ग पर हुए अवैध कब्जे को हटाने पहुंच गया। और देखते ही देखते तहसील प्रशासन के द्वारा चक मार्ग पर हुए कब्जे को चंद मिनट में हटवा दिया।कुछ प्रत्यक्षदर्शियो ने नाम न छापने पर बताया कि महिला लेखपाल के द्वारा चकमार्ग कब्जा कराने के लिए भू माफियाओं से मोटी रकम की वसूली की गई थी। वही शिकायतकर्ता विक्रम पाल ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान एसडीएम अंशिका दीक्षित को सहृदय धन्यवाद देते हुए कहा कि अभी तो केवल चकमार्ग खाली हुआ है।मेरी लड़ाई तब खत्म होगी जब भ्रष्ट लेखपाल सीमा पांडे पर कार्रवाई होगी।अन्यथा मैं शांति से नहीं बैठूंगा और मामले को मैं डीएम से लेकर मुख्यमंत्री और सक्षम न्यायालय तक जाऊंगा।

0
0 views